गुडग़ांव, हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परीक्षा
परिणाम आ जाने के बाद छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए अब कॉलेजों की तलाश
भी शुरु कर दी है, ताकि कॉलेजों में उन्हें सभी सुविधाएं मिल सकें और वे
उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना कैरियर बना सकें। सीबीएसई का परीक्षा परिणाम
भी शीघ्र ही घोषित होने वाला बताया जाता है। 12वीं उतीर्ण कर चुके छात्र
गुडग़ांव स्थित द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज व सैक्टर 14 स्थित राजकीय गल्र्स
कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के प्रति उनका रुझान देखने को मिल रहा है।
हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी को लेकर कोई
आदेश जारी नहीं किए हैं। विभाग का मानना है कि सीबीएसई का परिणाम घोषित
होते ही प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। विभाग से
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 9 राजकीय महाविद्यालय हैं, जिनमें
स्नातक के लिए 9 हजार 378 सीटों पर छात्रों का प्रवेश हो सकेगा।
द्रोणाचार्य महाविद्यालय में सबसे अधिक 2 हजार 958 सीटें हैं। सैक्टर 9
कॉलेज में 1350, जिले के जाटौली हेलीमंडी कॉलेज में 600, रिठौज राजकीय
कॉलेज में 240, सिंधरावली कॉलेज में 580, राजकीय गल्र्स कॉलेज में 2 हजार
750, मानेसर राजकीय कॉलेज में 420, सैक्टर 52 के राजकीय गल्र्स कॉलेज में
240 और फर्रुखनगर राजकीय कॉलेज में भी प्रथम वर्ष के लिए 240 सीटें हैं।
Comment here