NCRदेशराज्य

मंथन जनसेवा समिति ने शहीदों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

गुडग़ांव, वास्तविक नियंत्रण सीमा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों
द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए 20 वीर
जवानों को सामाजिक संस्था मंथन जन सेवा समिति द्वारा राजीव नगर स्थित शिव
मंदिर चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और चीन निर्मित सामान का
बहिष्कार करने का आग्रह लोगों से किया। संस्था के अध्यक्ष आरपीएस चौहान
ने कहा कि भारतीय जवानों का शौर्य व पराक्रम किसी भी अन्य देश की सेना से
बहुत महान है और इस पर हमें गर्व है। हमारे सैनिक किसी भी परिस्थिति का
सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह बदलता भारत है, जिसमें शौर्य
और पराक्रम का जज्बा है। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़
रहा है। चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर उस पर पूरी तरह से रोक लगा
देनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने चीन निर्मित सामान के बहिष्कार
करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर कैप्टन रविन्द्र परमार, सूबेदार शिवकुमार
चौहान, हुकमचंद सैनी, कैलाश शर्मा, आनन्द गुप्ता, राज बहादुर सिंह, सतीश
गुप्ता, सचिन कुमार,पकज कुमार आदि मौजूद रहे।

Comment here