गुडग़ांव, मंगलवार को रमजान का चांद दिखाई दे ही जाएगा
तो आज बुधवार से माह-ए-रमजान शुरु हो जाएगा। कोरोना वायरस का प्रकोप चल
रहा है। इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन ने रात्रि का कफ्र्यू लगा दिया
है। यानि कि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक बेवजह लोगों का आवागमन शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगा। रमजान में लगे नाईट कफ्र्यू से
मुस्लिम समुदाय के लोगों को थोड़ी परेशानी तो अवश्य होगी। धर्म गुरुओं ने
उनसे आग्रह किया है कि वे नाईट कफ्र्यू का पालन अवश्य करें और उसी के
अनुसार इफ्तार व सहरी में तालमेल कर व्यवस्था बिठाएं। गत वर्ष भी कोरोना
काल में ही रमजान आए थे। उस समय तो मस्जिद व धार्मिक स्थल सभी कोरोना के
कारण लॉकडाउन में थे। सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद के इमाम जानमोहम्मद का
कहना है कि आज से रमजान शुरु हो जाएंगे। उन्होंने समुदाय के लोगों से
आग्रह किया है कि वे सीमित संख्या में ही मस्जिद आएं। रमजान की नमाज घरों
में ही अता करें, ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके। मंगलवार को जामा
मस्जिद व आस-पास के क्षेत्रों में लगी दुकानों पर समुदाय के लोग जरुरी
खाद्य सामग्री खरीदते दिखाई दिए। मस्जिद के आस-पास सैंवई, खजूर, फल आदि
की बिक्री के लिए रेहडिय़ां लगी हुई हैं। जान मोहम्मद ने बताया कि आज
बुधवार को पहले रमजान पर जहां सहरी का समय प्रात: 4 बजकर 35 मिनट होगा,
वहीं सायं रोजा इफ्तार का समय 6 बजकर 48 मिनट होगा। पूरे 30 रमजान होंगे।
उन्होंने रोजेदारों से आग्रह किया है कि वे दुनिया में अमन-चैन व कोरोना
महामारी से बचाव के लिए खुदा से इबादत करें।
Comment here