NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

भीम सेना के सतपाल तंवर को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

गुरुग्राम।भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग अनमोल बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी एक बार फिर मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। धमकी देने वाले ने सतपाल तंवर को 24 घंटे में जान से मारने की बात कही है। व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले ने बोला है कि 5 लाख दो वरना जान से मार देंगे, शाम तक का टाइम है तुम्हारे पास, शूटर लगे हैं तुम्हारे साथ। सतपाल तंवर का कहना है कि गत दिवस उनके मोबाईल नंबर पर अज्ञात नंबर से वाट्सअप आया था। इस मामले की शिकायत सेक्टर 37 पुलिस थाना को दे दी गई है और आग्रह किया गया है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सतपाल तंवर का कहना है कि पुलिस को लिखित में सूचित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। तंवर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस ने 2 जवान उनको पहले ही सुरक्षा में लगाए हुए हैं।