NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

भीम नगर चौक पर आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं, क्षेत्रवासी परेशान जिला प्रशासन है बेखबर

गुरुग्राम, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अथॉरिटी
(जीएमडीए) व नगर निगम प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य
युद्धस्तर पर करा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लाईओवर व
अंडरपास का निर्माण भी प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग के सहयोग से किए
जा रहे हैं, ताकि बढ़ते हुए वाहनों के दबाव को कम किया जा सके और आमजन को
यातायात जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। लेकिन नगर निगम क्षेत्र में
बहुत से क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां पर विकास कार्य शुरु तो करा दिए गए,
लेकिन उन्हें न जाने किन कारणों से पूरा नहीं कराया गया। शहर के बहुत से
क्षेत्रों में सीवर व पेयजल लाइनें डालने के कार्य को बीच अधर में ही
छोड़ा हुआ है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना
पड़ रहा है। पूरे दिन धूल का गुब्बार उड़ता ही रहता है। इसी प्रकार न्यू
रेलवे रोड स्थित भीम नगर चौक पर भी प्रशासन द्वारा सीवर लाइन डालने का
कार्य किया गया। इस कार्य को समाप्त हुए भी कई माह बीत चुके हैं, लेकिन
भीम नगर चौक की सडक़ की आज तक भी मरम्मत तक नहीं की गई, जिससे आए दिन सडक़
दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। जहां सडक़ में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं,
वहीं इन गड्ढों में फंस कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं। गत दिवस
सडक़ में बने गहरे गड्ढे में लोडिंग ऑटो फंस गया और अनियंत्रित होकर 2
पहियों पर भी खड़ा हो गया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने ऑटो चालक को बाहर
निकाला। क्षेत्र के अधिवक्ता अश्विनी कुमार शर्मा, पंडित अरुण शर्मा व
अन्य क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस प्रकार की दुर्घटनाएं इस चौक पर आए
दिन घटित हो रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा
है। शायद प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। क्षेत्र के
ही ऋषि शर्मा, अंकित शर्मा आदि का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही इस
चौक की सडक़ की मरम्मत नहीं कराई तो क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर आंदोलन
शुरु करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही होगी।
हालांकि क्षेत्रवासी इस संबंध में उपायुक्त तक को भी शिकायत दे चुके हैं,
लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है।

Comment here