गुडग़ांव, अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति
नरसिंहानंद सरस्वती के आह्वान पर सोमवार से भारतीय सैनिकों की रक्षा व
कोरोना महामारी के संकट से देश को मुक्ति दिलाने के लिए 9 दिवसीय मां
बंगलामुखी महायज्ञ का आरंभ किया गया है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने
महायज्ञ में शामिल लोगों से कहा कि वर्तमान समय में कोरोना जैसा संकट आया
हुआ है ऐसा कभी न देखने और सुनने को मिला था। इस संकट के समय ही चीन जैसा
लालची और रक्त पिपासु देश हमारे देश की प्रभुसत्ता को चुनौती देकर हमारे
वीर सैनिकों का कत्ल कर रहा है। इसी प्रकार पाकिस्तान भी प्रतिदिन देश की
सीमाओं पर खून-खराबा करता ही आ रहा है। देशवासी पहले से ही कोरोना
महामारी को झेल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि चीन कोरोना को हथियार
बनाकर हमें तबाह करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहा है। ऐसे में भारत
राष्ट्र और सनातन धर्माबलङ्क्षबयों की रक्षा के लिए दैवीय शक्तियों का
आह्वान बहुत जरुरी हो गया है। उनका कहना है कि यह महायज्ञ आगामी 30 जून
तक चलेगा। महायज्ञ में कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी
दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
Comment here