गुरुग्राम।सूर्य विहार क्षेत्र के धर्मावलंबियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान ब्लॉक गली नंबर एक सूर्य विहार में कराया जा रहा है, जिसका शुभारंभ बुधवार भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ, जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। पंडित राजेश शर्मा का कहना है कि शोभायात्रा सूर्य विहार के विभिन्न क्षेेत्रों से होते हुए आयोजन स्थल पर संपन्न हुई। श्रीधाम बरसाना के पंडित हिरदेश कृष्णा दुबे महाराज ने मंत्रोच्चार कर कथा का विधिविधान नेे शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े प्रसंगों का सुंदर ढंग से वर्णन किया। कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला-पुरुष व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन चलेेगी। आगामी 19 अगस्त को हवन-यज्ञ के साथ कथा का समापन होगा। प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।