NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ 7 दिवसीय भगवान शिव कथा का आयोजन

गुरुग्राम।सामाजिक संस्था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा सैक्टर 10 क्षेत्र स्थित हुडा ग्राउण्ड में 7 दिवसीय भगवान शिवकथा का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान में सुसज्जित होकर शामिल हुई। यह कलश यात्रा सैक्टर 10ए कम्युनिटी सेंटर से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल पर संपन्न हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति पवन जिंदल, श्रीपाल शर्मा, विनय गुप्ता, टीसी अग्रवाल, विनोद गुप्ता, अमित यादव, महावीर यादव, आशीष यादव, बीएस यादव, राकेश गुप्ता,  डॉ. उषा, प्रवीण गर्ग, अरुण अग्रवाल, एम. पी. गौतम आदि शामिल रहे। यात्रा के समापन पर भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों का कहना है कि यह कथा आज रविवार से प्रारंभ होकर 15 नवम्बर तक सायं 5 बजे से रात्रि साढ़े 8 बजे तक चलेगी, जिसमें कथावाचक गुरु आशुतोष महाराज के शिष्य डा. सर्वेश्वर भगवान शिव की कथा का संगीतमय शैली में वर्णन करेेंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे धर्मलाभ उठाने के लिए कथाश्रवण करने पहुंचे।