डग़ांव, श्रमिक संगठन सीटू से संबंधित भवन निर्माण
कामगार यूनियन ने कामगारों की समस्याओं को लेकर सिविल लाइन क्षेत्र स्थित
नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर प्रधानमंत्री के नाम नगर
निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कामगार यूनियन के धर्मवीर का कहना है कि
देश में कोरोना महामारी विकराल रुप धारण कर चुकी है, जिसके कारण भवन
निर्माण कामगारों पर कोरोना का जबरदस्त असर पड़ा है। इन कामगारों के
सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। श्रमिक नेता राजेंद्र सरोहा ने
ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि निर्माण मजदूर कल्याण कानून और
अंतर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक अधिनियम का विलय अन्य अधिनियम के साथ न हो।
निर्माण सामग्री की मूल्य वृद्धि को रोका जाए, ताकि निर्माण कार्य शुरु
हो सकें। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो श्रमिक परिवार आयकर की
श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें 6 माह तक 7 हजार 500 रुपए का मासिक
भुगतान किया जाए तथा उन्हें निशुल्क अनाज आदि भी उपलब्ध कराया जाए,
मनरेगा में काम की अवधि बढ़ाई जाए। धरने में शामिल कामगार अपनी मांगों को
लेकर जबरदस्त नारेबाजी भी कर रहे थे। धरना प्रदर्शन को यूनियन को राजेश,
सुनील, गुलाब, कमला आदि ने भी संबोधित किया।
Comment here