NCRNewsUncategorizedअध्यात्मदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

भगवान शिव का प्रिय माह श्रावण मास 11 से होगा शुरूकांवड़ लाने की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

गुरुग्राम। आगामी 11 जुलाई से सावन माह शुरु हो रहा है और सावन माह के पहले दिन से ही कावड़ यात्रा भी शुरु हो जाएगी। जिला प्रशासन ने भी कावड़ यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। कावडियों ने कई माह पूर्व कावड़ लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। कांवडियों ने कई माह पूर्व कांवड़ लाने की तैयारियां की हुई हैं।  गुडगांव से ही नहीं, अपितु प्रदेश के अन्य जिलों से भी भगवान शिव में आस्था रखने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरिद्वार व गंगोत्री से कावड़ लाने के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं में कावड़ यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने भी कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जानकारों का यह भी कहना है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग ने कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित रुट का ही इस्तेमाल करें और जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उनका भी पालन करें, ताकि उनकी कावड़ यात्रा सुखद और सुगम हो सके। विभिन्न संस्थाएं भी कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई हैं। धर्मप्रेमी भी कांवडियों के लिए शिविर लगाने की व्यवस्था में प्रयासरत हैं। कावडियों को इन शिविरों में खान-पान की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
4 सोमवार होंगे सावन माह में
इस बार सावन माह में 4 सोमवार होंगे। पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई व चौथा सोमवार 4 अगस्त को होगा। सावन की शुरुआत 11 जुलाई यानि कि शुक्रवार को स्नान-दान और व्रत की पूर्णिमा से होगी। इस दिन से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक आरंभ हो जाएगा। जो पूरे महीने विशेष रूप से शुभ माना गया है। श्रद्धालु यदि प्रतिदिन जलाभिषेक न कर सकें, तो प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव को जल अर्पित करने का विशेष फल बताया गया है। रुद्राभिषेक कराने और महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराने का विशेष महत्व है।