LifestyleNCRNewsPhotographyTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्था

ब्रह्माकुमारीज के राजयोगी बृजमोहन भाई को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का लगा रहा तांता

गुरुग्राम। धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के महासचिव राजयोगी बृजमोहन भाई को श्रद्धासुमन अर्पित करने का सिलसिला संस्था के बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में शुक्रवार को भी पूरे दिन जारी रहा। आस-पास के क्षेत्र के साधु-संत व संस्था से जुड़े भाई-बहनों व गणमान्य व्यक्तियों ने ओआरसी पहुंचकर पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पार्थिव देह की ओआरसी परिसर की परिक्रमा कराई गई। इस परिसर से दिवंगत आत्मा का बड़ा घनिष्ठ संबंध रहा है। ओआरसी के भाई-बहनों ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दी। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि विशेष एबूलैंस से उनकी पार्थिव देह संस्था के प्रधान कार्यालय राजस्थान के माउंट आबू के लिए रवाना कर दी गई है। उनके साथ ओआरसी के भाई-बहन व प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी भी गए हैं। माउंट आबू क्षेत्र स्थित मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि राजयोगी बृजमोहन भाई का जन्म 7 जनवरी 1934 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वह वर्ष 1955 में संस्था के संपर्क में आ गए थे और फर्टिलाइजऱ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 17 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद वर्ष 1973 में वित्त प्रबंधक के पद से इस्तीफा देकर संस्था में पूर्ण रूप से जुड़ गए थे। उन्होंने विदेशों के कई सम्मेलनों में संस्था का प्रतिनिधित्व किया था। वह वर्तमान में संस्थान के मुख्य प्रवक्ता व राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे।