NCRTravelUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थाक्रिकेटदेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

बेल्ट परीक्षण कार्यक्रम में युवा कराटेकास ने किया शानदार प्रदर्शन

गुरुग्राम। सैक्टर 15 पार्ट 2 स्थित साईं कराटे एकेडमी परिसर में स्पोर्ट्स शिटोकाई कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत बेल्ट परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों ने भाग लिया और बेल्ट के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया। एकेडमी के सुनील सैनी का कहना है कि युवा कराटेकास ने अपनी अद्भुत मार्शल आर्ट्स कला का प्रदर्शन करते हुए बेल्ट टेस्ट में किक, पंच और अद्भुत मुद्राओं का जोरदार प्रदर्शन किया। नन्हे खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। वेदिका ठाकुर, प्रद्युत सिंह व तपसी सिंह ने येलो बेल्ट, रक्षित सुहाग, युवन ठाकुर, अलेख्या राव व कृशा शर्मा ने ऑरेंज बेल्ट, शान्वी चंदेल ने ग्रीन बेल्ट तथा अन्वेषा खंडेलवाल, जतिन नूनच, गौरी गुप्ता और मनविक पी सिंह ने सीनियर ग्रीन बेल्ट प्राप्त की। तक्षदित्य गोडारा ने सीनियर ब्राउन बेल्ट हासिल कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यह आयोजन अकादमी की छात्रों में प्रतिभा को निखारने और अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण था। सैनी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कराटे न केवल एक शारीरिक व्यायाम है, बल्कि यह आत्मविश्वास और अनुशासन भी सिखाता है। कोच बंटी का कहना है कि बच्चों ने अपने मेहनत और समर्पण से अपने कराटे सफर में एक नया मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक सोमबीर हुड्डा, वंद्रा सिंह, रविंदर कुमार सिंह, अमित गोदारा, वंदना ठाकुर, और शरद शर्मा आदि मौजूद रहे।