गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन चल रहा
है, जिससे लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। घरों में रहकर ही कोरोना से
बचाव के प्रयास कर रहे हें। बेजुबान पशु-पक्षियों को भी इस दौरान
परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए जैकबपुरा स्थित श्री दिगम्बर
जैन मंदिर कमेटी व जैन समुदाय ने बीड़ा उठाया हुआ है। कमेटी के प्रवक्ता
अभय जैन का कहना है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं। कमेटी
उनके लिए पहले से ही दाना-चोगा की व्यवस्था करती आ रही है, लेकिन लॉकडाउन
की अवधि में कमेटी ने दाना-चोगा की मात्रा को और अधिक बढ़ा दिया है, ताकि
आने वाले पक्षियों को दाना की कोई कमी न रहे। पहले 25 किलो दाना डाला
जाता था, लेकिन अब करीब 250 किलो दाना डाला जाता है, जिसे करीब 10 हजार
पक्षी चुगते हैं। उनका कहना है कि प्रात: ही पक्षी दाना चुगने के लिए जैन
मंदिर के आस-पास मंडराते दिखाई देते हैं। उनका कहना है कि पक्षियों के
लिए दाना-चोगा की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी वाही
शुरु कर दी जाएगी। भीमसेना के स्वंयसेवक इन सामाजिक कार्यों को अंजाम
देने में सतत प्रयासरत हैं।
Comment here