NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्था

बेजुबानों की सेवा में जुटी गुरु द्रोणाचार्य फाउण्डेशन

गुडग़ांव, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए
लॉकडाउन मे ंजिले के सभी लोग करीब 40 दिनों से अपने घरों में बंद हैं।
ऐसे में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।
हालांकि जिला प्रशासन ने इस ओर कुछ कदम भी उठाए हुए हैं, लेकिन वे
पर्याप्त नहीं हैं। इन्हीं को देखते हुए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने
बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए चारा व दाना-पानी डालने की व्यवस्था भी की
है। इसी क्रम में गुरु द्रोणाचार्य फाउण्डेशन ने भी इन बेजुबान
पशु-पक्षियों के लिए चारा-दाना आदि उपलब्ध कराना शुरु किया हुआ है।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रो. सुभाष सपरा का कहना है कि उनके टीम के सदस्य
प्रतिदिन नियमित रुप से ब्रेड, बिस्किट, दूध, पानी, चारा आदि गाड़ी में
भरकर शहर के विभिन्न स्थानों पर निकल जाते हैं और भूखे-प्यासे पशुओं को
खोजकर उन्हें चारा आदि खिला रहे हैं। सडक़ पर घूम रहे बेजुबानों को भी
खाना आदि दे रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी आग्रह किया कि उनके
क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान जीव-जंतुओं का ध्यान रखें, ताकि उन्हें भूखा
न रहना पड़े।

Comments (1)

  1. Với sự tích hợp đa dạng từ thể thao truyền thống đến Esports, 188V đáp ứng trọn vẹn mọi nhu cầu cá cược của giới mộ điệu trong thời đại kỹ thuật số. TONY01-16

Comment here