NCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

बुलेट पर सवार रावण बने दर्शकों के सेल्फी किंग।

सोहना सोहना के देवीलाल स्टेडियम में बुलेट पर सवार होकर आए रावण उस समय सेल्फी किंग बन गए जब सनातन धर्म सभा राम मंदिर द्वारा रावण दहन का आयोजन चल रहा था। जहां चाय वाले कमल मोदी बुलेट पर रावण का रोल अदा कर स्टेडियम में पहुंचे। तो दर्शकों द्वारा सेल्फी लेने की होड़ मच गई।जहां रावण दहन देखने आई महिलाएं भी रावण के साथ सेल्फी लेती दिखाई दी।दर्शक तो दूर सोहना पुलिस  के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र भी बुलेट पर रावण बनकर पहुंचे कमल मोदी के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आए और वहां मौजूद जवानों ने भी सेल्फी ली।जहां रावण के रूप में बुलेट पर आए कमल मोदी की चारों ओर सराहना हो रही थी।रामलीला मंचन के कलाकार और कमेटी के लोग भी बुलेट पर सवार होकर आए रावण के साथ फोटो खिंचवाने में पीछे नहीं हटे।जहां दर्शक असली रावण दहन को नहीं कमल मोदी जो रावण के रोल में बुलेट पर सवार होकर आए उस पर नजरे डटी रही।हालांकि कमल मोदी ने बताया कि लगातार 2 वर्षों से वो रावण दहन वाले दिन बुलेट पर रावण का रोल दिखाते आए हैं जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में लगी लगी है।