गुरुग्राम। साईबर सिटी में पूर्वांचल मूल के लोग पिछले कई दशकों से स्थायी व अस्थायी रुप से निवास करते आ रहे हैं। इन पूर्वांचलियों ने अपने कई संगठनों का गठन भी किया हुआ है, जिनके माध्यम से सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सामूहिक रुप से आयोजित करते आ रहे हैं। बिहार के खिलाडिय़ों की टीम व कोच का सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उनका कहना है कि प्रदेश के पानीपत में आयोजित होने वाली जूडो कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार से खेल टीम आई है, जिसमें कोच मनीष तिहवारी व खिलाड़ी कविता, श्रेया, मिनी,सगुफता नाज, सिमरन राय, साक्षी सिंह, अराधना सिंह, अलिशा एजाज, सिमरन, प्राची, उन्नति गुप्ता, शक्ति, तेजस्वी, रूही, यशवंत यादव, अक्षित सिंह शामिल हैं। कोच मनीष तिवारी का कहना है कि खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की है, वे इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेंगे।
बिहार के खिलाडिय़ों व कोच का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

