गुरुग्राम।मानसून तो आ गया है, लेकिन इसका आना- न आना एक जैसा ही प्रतीत हो रहा है। मानसून आने के बाद साईबर सिटी में एक बार भी ढंग से बारिश नहीं हो पाई। जबकि जुलाई में सामान्य से कम बारिश हुई है। बारिश न होने के कारण जुलाई माह से ही आमजन को उमस का सामना करना पड़ रहा है। आसमान में बादल तो अवश्य छाए रहते हैं, लेकिन वे बिना बरसे ही अन्यत्र चले जाते हैं और साईबर सिटीवासी बादलों को टकटकी लगाए देखते रहते हैं। मानसून की बारिश न होने के कारण पौधारोपण अभियान भी सही ढंग से शुरु नहीं हो पाया है। उमस के कारण लोगों की जहां दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है, वहीं निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की कार्य क्षमता भी कम होती प्रतीत हो रही है। गत दिवस आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद भी बारिश नहीं हुई और उमस भरी गर्मी से साईबर सिटीवासी हलकान दिखाई दिए। मंगलवार को साईबर सिटी का अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 28 डिग्री बताया गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम है। उधर मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में जहां आसमान पर बादल छाए रहेंगे, वहीं बारिश भी हो सकती है और अधिकतम तापमान भी कम हो जाएगा। हालांकि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले कई दिनों से बारिश होने की चेतावनी भी जारी की जाती रही हैं। पिछले 4-5 दिनों में हल्की फुल्की बारिश हुई है। इतना अवश्य है कि थोड़ी सी बारिश से ही शहरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है।