NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

बिजली चोरी रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

गुरुग्राम।हरियाणा पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एचपीटीआई), पंचकूला द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद में किया गया। एचपीटीआई के निदेशक वीएस मान ने बताया कि यह प्रशिक्षण “बिजली चोरी की जांच की सही प्रक्रिया, न्यायालयीन मामलों का प्रबंधन, एफआईआर दर्ज करना, गवाह व साक्ष्य संकलन” विषय पर आधारित रहा।

प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों ने बिजली चोरी से संबंधित जांच प्रक्रिया, कानूनी पहलुओं तथा सुरक्षा मानकों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने गहनता से विषय को समझा तथा अपने सुझाव भी सांझा किए।डीएचबीवीएन प्रवक्ता संजय चुघ ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को बिजली चोरी की जांच के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, कानूनी औपचारिकताओं तथा न्यायालयीन प्रक्रिया से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत लाभप्रद व व्यवहारिक बताया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को बिजली चोरी की रोकथाम और विधिक प्रक्रिया के प्रति अधिक सक्षम बनाना रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बिजली चोरी के मामलों में कार्यकुशलता एवं पारदर्शिता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।कार्यक्रम का संचालन एचपीटीआई पंचकूला के निदेशक वीएस मान की उपस्थिति में किया गया, जिसकी अध्यक्षता ऑपरेशन सर्कल फरीदाबाद के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर श्री जितेंद्र ढुल्ल ने की। इसमें सलाहकार (सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता) संजीव चोपड़ा एवं विभागीय पैनल अधिवक्ता बीपी शर्मा ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में भाग लिया।इस प्रशिक्षण में फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल के लगभग 600 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। जिनमें कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अधिकारी, पुलिस अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, फोरमैन, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, सुपरिटेंडेंट, हेड क्लर्क, सीए, यूडीसी, एलडीसी आदि शामिल रहे।