गुरुग्राम।साईबर सिटी में बिगड़ती सडक़ सुरक्षा, बढ़ते प्रदूषण व अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व सचिव आशीष दुआ ने केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं। आशीष दुआ का कहना है कि ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रैसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट-सोनीपत लिंक, और गुडग़ाँव के आसपास के क्षेत्र में राजमार्ग मंत्रालय ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व तेज़ कनेक्टिविटी दी है, जोकि स्वागत योग्य है। उनका कहना है कि इस सबके बावजूद दिल्ली और गुडग़ाँव के बीच दैनिक कनेक्टिविटी एक ऐसे बिंदु तक बिगड़ गई है जहाँ यह भारत के सबसे उत्पादक शहरी केंद्रों में से एक के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक, सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन गया है। वायु प्रदूषण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि गुडग़ाँव में प्रतिवर्ष ए हजार से अधिक सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब साढ़े 400 लोगों की मौंत भी हो जाती है। इन दुर्घटनाओं का शिकाउर अधिकाशंत: पैदल चलने वाले लोग होते हैं, क्योंकि राजमार्गों पर सुरक्षित क्रॉसिंग नहीं होती। उनका कहना है कि दिल्ली सीमा से मानेसर तक एनएच 48 और साइबर सिटी, उद्योग विहार, इफको चौक, सोहना रोड, हीरो होंडा चौक और सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) को जोडऩे वाले प्रमुख जंक्शनों पर द्वारका एक्सप्रेसवे और केएमपी के साथ उच्च जोखिम वाले ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। उनका कहना है कि सिरहौल क्षेत्र स्थित एंबिएंस मॉल क्षेत्र में भी इस प्रकार की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे पर भारी भरकम टोल शुल्कों को कम करने का आग्रह करते हुए क्षेत्र के खेडक़ी दौला टोल प्लाजा को अन्यत्र शिफ्ट करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया है। साथ ही उन्होंने बढ़ते प्रदूषण व दूृषित वायु गुणवत्ता को पटरी पर लाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की है।
बिगड़ती सडक़ सुरक्षा, कनेक्टिविटी व बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौपा ज्ञापन

