NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

बालयोगी अलखनाथ ने शंकराचार्य विधुशेखर भारती से की भेंट

गुरुग्राम। श्रृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती महाराज के गुरुग्राम आगमन पर अखिल भारतीय संत समिति के विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालयोगी अलखनाथ अवधूत महाराज ने भेंट कर उनका सम्मान किया। बालयोगी अलखनाथ ने कहा कि श्रृंगेरी पीठ के पूज्य शंकराचार्य के गुरुग्राम पधारने से बहुत आनंद की अनुभूति हुई है। उनसे सामाजिक व धार्मिक मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की गई। शंकराचार्य ने समाज को यही संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति को संजोकर रखें। भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। भ्रातृत्व की भावना को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सभी को संगठित होकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।