गुरुग्राम। सिद्ध योग मठ गुरुग्राम के पीठाधीश्वर बालयोगी अलख नाथ अवधूत ने नववर्ष पर वृंदावन धाम के संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर संत जीवन व अन्य धार्मिक मुद्दों पर चर्चा की। महाराज जी ने बाल योगी का संतोचित् मान सम्मान किया। बालयोगी अलखनाथ का कहना है कि वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज राधा रानी और भगवान कृष्ण के प्रति अपनी अगाध भक्ति, अपने गहन शास्त्रीय ज्ञान और भक्ति पर अपने प्रभावशाली प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। वह एक ऐसे विचारक हैं जो जीवन का सच्चा अर्थ समझाते हैं और श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हैं। उनके अनमोल विचार श्रद्धालुओं के जीवन पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। उनके दिव्य प्रवचनों के माध्यम से लोगों ने कुमार्ग को छोडक़र सन्मार्ग अपनाया है।
बालयोगी अलखनाथ ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

