गुडग़ांव, पिछले 3 माह में साईबर सिटी भूकंप के झटके
झेलती आ रही है। गत 4 जुलाई को भी 3 माह में साईबर सिटीवासियों ने भूकंप
का 8वां झटका झेला। भूकंप की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी
आपदा प्रबंधन की व्यवस्था तेज कर दी है, ताकि भूकंप से होने वाली किसी भी
दुर्घटना से सामना किया जा सके। साईबर सिटी को पहले से ही संवेदनशील
क्षेत्र घोषित किया हुआ है। यही कारण है कि भूकंप के हल्के झटके भी साईबर
सिटीवासियों को भयभीत कर डालते हैं। गुडग़ांव में पिछले 3 माह में हल्के
और मध्य तीव्रता के 8 भूकंप के झटके साईबर सिटीवासियों को लग चुके हैं।
हालांकि इन झटकों से किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।
इस वर्ष गत 12 व 13 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी प्रकार
10, 15 व 29 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 4 व 8 जून तथा 3
जुलाई को भी भूकंप के झटके साईबर सिटीवासियों को लगे। 3 जुलाई वाले भूकंप
की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.5 बताई गई थी। समय-समय पर आने वाले भूकंप
के झटकों से साईबर सिटीवासी सहम जाते हैं। हालांकि जिला प्रशासन के आपदा
विभाग ने भूकंप से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की है बताई जाती है।
Comment here