गुरुग्राम, नगर निगम व जीएमडीए शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चला रहा है, ताकि इनका लाभ शहरवासियों को
मिल सके, लेकिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिनकी
ओर प्रशासन का ध्यान गया ही नहीं हैं। ओल्ड रेलवे रोड स्थित सुभाष नगर
चौक धोबी घाट के पास बरसाती पानी जमा होने के कारण क्षेत्रवासियों को
बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में भारी जलभराव हो
जाता है। यहां तक कि सडक़ के किनारे बने लोगों के बेसमेंट तक में भी बरसात
का पानी भर जाता है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए
क्षेत्रवासी जिला प्रशासन से गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कोई
कार्य नहीं किया गया है। क्षेत्रवासियों चंद्रभान सैनी, प्रवीण कुमार,
सुनील, अनिल सैनी व दौलत सैनी का कहना है कि क्षेत्र में जलभराव की
समस्या का सामना क्षेत्रवासियों को पिछले कई वर्षों से करना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि क्षेत्र में एक बरसाती नाला भी है, लेकिन उस पर अतिक्रमण
किया हुआ है। जिसके कारण नाले की सफाई नहीं हो पाती और बरसात के दिनों
में जलभराव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस जलभराव से कई
भवनों में दरों तक भी आ गई हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से आग्रह
किया है कि बरसात से पहले इस क्षेत्र में होने वाली जलभराव की समस्या से
उन्हें निजात दिलाई जाए। नाले पर जो अतिक्रमण किया हुआ है, उसको हटाया
जाए।
Comment here