गुरुग्राम, कोरोना ने एक बार फिर से गुडग़ांव जिले में
पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। हालांकि देश के कुछ प्रदेशों में भी कोरोना
संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हरियाणा में
गुडग़ांव के अलावा करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, अंबाला व यमुनानगर में भी
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना शुरु हो गया है। बढ़ते
कोरोना संक्रमण को देखते हुए साईबर सिटी के अभिभावकों ने स्कूलों को बंद
रखने की मांग करनी शुरु कर दी है। विशेषकर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा
ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावक यह मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि
छोटे बच्चे सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर पाते। फरवरी माह की अपेक्षा
मार्च माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़ती ही जा रही है।
सरकार ने प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी स्कूल व कॉलेजों को
शिक्षा के लिए खोला हुआ है। निजी स्कूलों में केवल बड़ी कक्षा के छात्रों
को ही शिक्षा दी जा रही है। प्राइमरी व जूनियर कक्षा के छात्रों को अभी
स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। निजी स्कूलों का कहना है कि यदि सबकुछ
सामान्य रहा तो आगामी एक अप्रैल से छोटी कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जा
सकता है, लेकिन इसमें भी पहले अभिभावकों की राय ली जाएगी। अभिभावकों का
कहना है कि बड़े छात्र तो सामाजिक दूरी का पालन कर सकते हैं, लेकिन छोटे
बच्चों से इसका पालन नहीं हो सकता। हालांकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को
देखते हुए चंडीगढ़ में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उधर सैक्टर 4
स्थित वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा
का कहना है कि उनके प्राइमरी विंग में छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए
नियमित रुप से आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए जो
दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं उनका पूरा पालन कराया जा रहा है। सामाजिक
दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गुडग़ांव जिले
में अभी तक कोई भी छात्र कोरोना की चपेट में नहीं आया है। छात्रों का
पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
Comment here