NCRNewsSportsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्यविदेश

फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के टूर का हुआ समापन, 4 शहरों में किया गया जोरदार स्वागत

गुरुग्राम।प्रख्यात फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के जीओएटी इंडिया टूर 2025 का समापन गत दिवस दिल्ली में हो गया, जिससे प्रशंसकों के अपार उत्साह उनका 4 शहरों का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। ए सतद्रु दत्ता इनिशिएटिव के निदेशक व खेल प्रमोटर सतदू्र ्रदत्ता का कहना है कि  इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया आदि शामिल हुए। उनका कहना ळै कि इस दौरे का उद्देश्य युवा फुटबॉलरों को प्रेरित करना था। कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में उनके सम्मान में कार्यक्रम किए गए और अरुण जेटली स्टेडियम में एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला गया। खिलाडी इस कार्यक्रम को सदैव याद रखेंगे। हालांकि यह दौरा निजी तौर पर आयोजित किया गया था, इसने खेल के प्रति देशव्यापी उत्साह और जमीनी स्तर पर भागीदारी को फिर से जागृत करने में योगदान दिया है।