NCRScienceUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

 फिल्म 120 बहादुर का यादव कल्याण परिषद ने किया विरोध  

गुरुग्राम। फिल्म अभिनेता व निर्देशक फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म 120 बहादुर के नाम को लेकर अहीर समाज अब खुलकर मैदान में आ गया है और फिल्म के नाम को बदलकर 120 वीर अहीर करने की मांग कर रहा है। सामाजिक संस्था यादव कल्याण परिषद के उप प्रधान व ग्रामीण विकास महापंचायत संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव डूण्डाहेड़ा का कहना है कि हमारे पूर्वजों ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है, लेकिन इस फिल्म में किसी और पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस फिल्म में 1962 के रेजांगला युद्ध में अहीर सैनिकों की भूमिका को नजरअंदाज किया गया है। उनका कहना है कि 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांगला में हुई इस लड़ाई में 13 वीं कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों ने चीनी सेना के 3000 से ज्यादा सैनिकों का डटकर मुकाबला किया था। इस संघर्ष में 114 सैनिक शहीद हुए, जिनमें अहीर जाति के ही थे। सुरेंद्र प्रधान का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में मेजर शैतान सिंह भाटी की वीरता को प्रमुखता से दिखाया गया है जबकि अहीर सैनिकों की भूमिका को नजरअंदाज किया गया है। यह शहीदों का अपमान है। अहीर समुदाय के लोगों ने फिल्म के नाम को 120 बहादुर की जगह 120 वीर अहीर में करने की मांग की है। यदि फिल्म में अहीर समाज के समुदाय के योगदान को कमतर दिखाया गया, तो अहीर समाज इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देगा।