NCRदेशराज्य

प्रैस क्लब ने की सरकार से मांग सरकार को करनी चाहिए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित

गुडग़ांव, एनसीआर मीडिया क्लब ने वैश्विक महामारी के चलते
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रविवार को विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस
मनाया, जिसमें संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग
के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के अध्यक्ष अमित नेहरा का
कहना है कि यह दिन हर वर्ष प्रैस की स्वतंत्रता के बारे में जागरुकता
बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। पूरा विश्व कोरोना वायरस की भयावहता से जूझ
रहा है। पत्रकार भी इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे विभिन्न
क्षेत्रों में जाकर सही व सटीक सूचनाएं लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं ताकि
वे अफवाहों से बचें। संस्था के प्रदीप डबास, नवीन धमीजा, राज वर्मा,
अल्पना सुहासिनी व सरोज अग्रवाल आदि का कहना है कि सूचना एकत्रित करने के
लिए जा रहे पत्रकारों पर कई जगह पुलिस प्रशासन उनसे अभद्र व्यवहार भी
करता है, जोकि ठीक नहीं है। सरकार को पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले
ऐसे अधिकारियों व कर्मियों से सख्ती से निपटना चाहिए। लोकतंत्र के
मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है।
इसलिए सरकार को भी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Comment here