गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने जरुरतमंदों व
प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए बड़े स्तर पर राहत कार्य शुरु किए हुए
हैं। इन राहत कार्यों में सामाजिक संस्थाएं भी जिला प्रशासन को पूरा
सहयोग कर रही हैं। इसी क्रम में क्राइम रिफार्मर एसोसिएशन भी शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में जहां सैनिटाइजर का छिडक़ाव करा रही है, वहीं कोरोना
वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक भी कर रही
है। संस्था के अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि संस्था जिला
प्रशासन की हिदायतों के अनुसार ही कार्य कर रही है। लोगों से आग्रह किया
जा रहा है कि वे अपने घरों में ही रहकर कोरोना से लड़ाई लड़ें, एक दूसरे
के संपर्क में न आएं, दूरी बनाए रखें। प्रधानमंत्री द्वारा आज रविवार को
अंधकार से प्रकाश की ओर वाले कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें, अपने घरों
में दीप प्रज्जवलित करें। संस्था के सदस्य राकेश यादव, राजेश राणा, मनोज
चौधरी, कमलजीत, बंटी आदि भी संस्था के कार्यों को सहयोग कर रहे हैं।
priligy review youtube Percentage of all newborn infants who complete screening by 1 month of age