NCRदेशराज्य

प्रशासन के दिशा-निर्देशों का करें पालन, तभी निपटा जा सकता है कोरोना महामारी से : डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज

गुडग़ांव, यदि समाज जागरुक नहीं होगा तो कोरोना जैसी
महामारी से कैसे निजात पाई जा सकती है। सोते हुए व्यक्ति को तो जगाया जा
सकता है, लेकिन जागे हुए व्यक्ति को कैसे जगाया जाए? यह बहुत बड़ी गंभीर
समस्या है। लोगों को जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए इस महामारी का सामना
करना होगा। यह कहना है सामाजिक संस्था मंथन आई हैल्थकेयर फाउण्डेशन के
संंस्थापक गीताज्ञानेश्वर डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज का, जो उन्होंने
जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करते हुए कही। महाराज जी का कहना
है कि सत्य बात कभी-कभी कड़वी अवश्य लगती है किंतु रोगी को ठीक करने के
लिए चिकित्सकों को कड़वी दवाई भी पिलानी पड़ती है, जिसके परिणामस्वरुप
रोगी ठीक हो जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों पर
ध्यान न दें और अफवाह फैलने भी न दें। जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करें।
लॉकडाउन का पालन करते हुए इस महामारी से बचा जा सकता है। संस्था द्वारा
खाद्य सामग्री वितरित करने में भगवानदास अरोड़ा, नरेंद्र भूटानी, कृष्ण
नंदवानी, पीआर आहूजा, मदन खुराना, सोहन भारती, रोहित आहूजा, मुकेश, पंडित
चंद्रशेखर आदि भी सहयोग कर रहे हैं।

Comment here