गुरुग्राम। सामाजिक संस्था प्रयत्न द्वारा मोलाहेडा क्षेत्र में 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छात्र, शिक्षक, संस्था के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए। संस्था की चेयरपर्सन शम्मी अहलावत का कहना है कि संस्था द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। उनका कहना है कि संस्था का सदैव यही प्रयास रहा है कि मेधावी बच्चों को संस्था से जोड़ें और शिक्षा के साथ-साथ उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में निपुण बनाएं। विजेताओं को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया गया। आयोजन में संस्था के प्रणीत सुशील, कमल केशवानी, मदन सोनी, राकेश चनीना आदि शामिल हुए।
प्रयत्न ने मनाया 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से

