गुडग़ांव, वैश्विक कोरेाना वायरस से उद्यमियों को राहत
दिलाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
डिजिटल अभियान को सफल बनाने के लिए एमएफ यूनिट्स पर तत्काल ऋण की सुविधा
उपलब्ध करानी शुरु कर दी है। बैंक प्रबंधन के राजेश अय्यर का कहना है कि
उपभोक्ता एक करोड़ रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं और सभी औपचारिकताएं
भी पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलैस होंगी। उनका कहना है कि उपभोक्ता बैंक
शाखा में जाकर भौतिक दस्तावेज प्रस्तुत किए बिना ही इस ऋण को प्राप्त कर
सकते हैं। उनका कहना है कि इसे इंस्टा लोस अंगेस्ट म्युचुअल फंड्स का नाम
दिया गया है। कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में यह योजना उपभोक्ताओं के
लिए बड़ी ही लाभदायक सिद्ध होगी।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/ezcash_officials