गुडग़ांव, महिला उद्यमियों को सशक्त कर स्वाबलंबी बनाने के
लिए फिक्की लेडीज ऑर्गेनाईजेशन (एफएलओ) द्वारा बेविनार का आयोजन किया
गया। एफएलओ की अध्यक्ष जाह्नवी फूकन का कहना है कि प्रधानमंत्री ने
देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया है। म्यांमार में भारतीय
दूतावास, इंडिया-म्यांमार चैंबर ऑफ कॉमर्स और म्यांमार वूमेन
एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने भी इस चर्चा में भाग लिया। भारत के राजदूत
सौरभ कुमार व इंडिया-म्यांमार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील सेठ ने
दोनों देशों के बीच कारोबार के बढ़ते अवसरों पर चर्चा की। उनका कहना था
कि म्यांमार से भारत के पुराने संबंध रहे हैं। दोनों देशों के बीच
सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो रहा है। दोनों ही देश विम्स्टेक का हिस्सा
हैं। उन्होंने पारस्परिक कारोबार को बढ़ाने की बात भी कही। इस कारोबार को
बढ़ाने में भारतीसय महिला उद्यमी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
चर्चा में जुड़े लोगो ने भी अपने विचार साझा किए।
Comment here