गुडग़ांव, नशामुक्त समाज के लिए आमजन को आगे आना चाहिए,
तभी समाज के लोग स्वस्थ रह सकेंगे और देश प्रगति कर सकेगा। यह कहना है
सामाजिक संस्था भगवान श्रीपरशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा
अधिवक्ता का, जो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर सदस्यों से
कही। उन्होंने कहा कि आज का युवा विभिन्न नशों का शिकार होता जा रहा है।
नशामुक्त समाज बनाने के लिए युवा वर्ग को शपथ लेकर बीड़ा उठाना चाहिए,
ताकि स्वस्थ समाज का सपना साकार हो सके। नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर
व आत्मा दोनों पर बुरा असर पड़ता है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए
स्वस्थ होना बहुत जरुरी है और शरीर स्वस्थ तभी रह सकता है, जब नशीले
पदार्थ का सेवन न किया जाए। युवा वर्ग को नशा से दूर रहना चाहिए। नशा सभी
अपराधों की जड़ है। उन्होंने संस्था के सदस्यों से आग्रह किया कि
नशामुक्ति जन-जागरण चलाया जाए और विशेषकर युवाओं से आग्रह किया जाए कि वे
सदा नशा से दूर रहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि
नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जाए, ताकि युवा सामाजिक
बुराई से बच सकें।
Comment here