NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

प्रदेश की समस्याओं से नहीं है कोई सरकार मुख्यमंत्री को : सूबे सिंह बोहरा युवा जिला कार्यकारिणी की हुई घोषणा

गुडग़ांव, प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधों में
दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है, जिसे रोकने में प्रदेश सरकार व
पुलिस प्रशासन असफल साबित हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के
सदस्यों की संख्या बढ़ाने जुटे हुए हैं। उन्हें प्रदेशवासियों की
समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। उक्त बात जननायक जनता पार्टी (जजपा)
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तंवर व जिलाध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा ने
मंगलवार को सिविल लाइन क्षेत्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित
करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा में जिस प्रकार अन्य दलों के
कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाज रही है, वह आने वाले समय में बड़ा घातक
साबित होगा। जजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी और
दुष्यंत चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। युवा जिला कार्यकारिणी की
घोषणा भी जिलाध्यक्ष कृष्ण गाडौली द्वारा की गई, जिसमें राहुल चौहान
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनूप कटारिया प्रधान महासचिव, रामअवतार संगठन सचिव,
डा. राजू खान प्रचार सचिव, दीपक डागर प्रैस प्रवक्ता घोषित किए गए।
उपाध्यक्ष पद पर जयभगवान, सज्जन, अनिल महलावत, चेतन प्रकाश गुप्ता, अनीश
त्यागी, आबिद खान, अभिषेक शर्मा, संदीप कटारिया, शुभम ठाकरान, अजीत तंवर,
कृष ग्रेवाल व राहुल की घोषणा की गई। महासचिव पद के लिए नितिन सैनी,
रविंद्र चौहान, जितेंद्र जांगड़ा, अमन चौहान, मोहित ठाकरान, सुनील शर्मा,
अनिल तंवर, दीपक धारीवाल, राम राठौड़, साजिद खान, हिमांशु शर्मा, विजय को
घोषित किया गया। सचिव पद पर शुभम शर्मा, लोकेश, मुकेश यादव, मंजीत
ठाकरान, श्योचंद तंवर, दीपक दायमा, साहिल साहू, गोविंद, ललित शर्मा, विजय
कुमार, धर्मेंद्र तथा सह सचिव के लिए नौरंग, विनय, पंकज सैनी, विनय,
विरेंद्र, विक्रांत, हेमंत, सोनू प्रजापत, रोहित ग्रोवर, इरफान खान,
सुनील शर्मा, दीपक राठी तथा कार्यकारिणी में विजय सिंह रावत, पवन सिंह,
आकाश सहरावत, शक्ति चौहान, रवि दलाल, सुमित चौहान, नरेंद्र शर्मा, आनंद,
हिम्मत, कपिल शर्मा, नवीन, राजेश, जय, मोहित, नीरज, हेमंत, जसमेर सिंह व
मनोज सिंह के नामों की घोषणा की गई है। इस अवसर पर जजपा से जुड़े नरेश
सहरावत, सुरेंद्र ठाकरान, रिशीराज राणा, रविंद्र सहित बड़ी संख्या में
कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Comments (3)

  1. These variances are presumably related not only to methodological differences but whether the study design was focused on the presence of Actinomyces or not priligy amazon uk

  2. Blood samples were collected by puncture of rat tail artery with a 25 gauge needle and collected into two tubes the first one contained EDTA and was centrifuged at 2, 000 rpm 1000 g for 1 min at 4 C to obtain plasma samples which were used for measurement of renin, PGE2 and E2 how to get generic cytotec without insurance

  3. Drugs metabolized by these enzymes include order cheap cytotec tablets

Comment here