NCRNewsUncategorizedदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा शुरु : सुरेंद्र ठाकरान

गुरुग्राम।जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान ने सिविल लाइन क्षेत्र स्थित प्रदेश के एक पर्यटन स्थल परिसर में प्रैसवार्ता का आयोजन कर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र यादव टीकली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मेघराज यादव एडवोकेट को प्रधान महासचिव, प्रदीप दहिया प्रचार सचिव, एनपी गर्ग कोषाध्यक्ष, यशिश यादव संगठन सचिव, दीपक यादव मोहम्मदपुर को कार्यालय सचिव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी का कार्य सुचारु रुप से चलाने के लिए 8 जिला उपाध्यक्ष भी बनाए गए हैं, जिनमें दीपचंद चेयरमैन, कंवर सिह ठाकरान उर्फ कुक्कू, दिलबाग महलावत, रतन शर्मा एडवोकेट, वीरेश हंस, रामनिवास फौजी, जितेंद्र जांगड़ा नंबरदार व सुरेंद्र जांगड़ा को शामिल किया गया है। जिला महासचिव में सुरेंद्र ठाकरान खोड़, मुकेश ठाकरान हसलापुर, मुबारिक निजामपुर, अक्षय दायमा, अनीश त्यागी, नीरज गंडास एडवोकेट, देवेंद्र टांक, प्रमोद बच्चस, सतपाल हंस, प्रह्लाद कटारिया, नरेंद्र कुमार झाड़सा शामिल हैं। इसी प्रकार जिला सचिव भी बनाए गए हैं, जिनमें सुनील शर्मा ततारपुर, चंचल मऊ, दीपक राठी खंडेवला, धर्मेंद्र जुरासी, श्रीभगवान राठी, सेवा सिह संधू, योगेश जांगड़ा, सतबीर गाडौली, धर्मपाल हंस, परमजीत पातली, सुनील शर्मा बुडेढ़ा, समुंद्र धनखड़ा को शामिल किया गया है। जिला सह सचिव भीम सिंह, मनोज लौकरी, नवीन, गुलाब सिंह, आबिद खान, नवीन शर्मा, होशियार सिंह नंबरदार, सुरेंद्र प्रधान पंडाला व नरेंद्र सहरावत को शामिल किया गया है। नवीन पुत्र जगपाल, सुरेश रामपुर, रामू अलीपुर, नवीन जौरासी, शुभम वशिष्ठ, साहिल ठाकरान, आशीष चंडेला, निखिल शर्मा, सीताराम, रामप्रसाद जोगी व ईश्वर यादव को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। सुरेंद्र ठाकरान का कहना है कि प्रदेश में जहां कानून व्यवस्था एक तरह से ठप्प पड़ गई है, वहीं प्रदेश में आपराधिक ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं एक तरह से नदारद ही हैं। इन सबको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देश में प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शनों का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाराम, कृष्ण गाडौली, बल्ले ठेकेदार, संदीप कुण्डू, दीपक डागर, सतीश राघव, नरेंद्र डागर, शमशेर डागर, अख्तर अली व पार्टी से जुड़ी महिला नेत्री संतोष धारीवाल व मीनाक्षी आदि भी शामिल रही।