गुरुग्राम। सर्वोच्च न्यायालय के आवारा कुत्तों से संबंधित आदेश के खिलाफ पशु कल्याण क्षेत्र में जुटे साईबर सिटीवासियों ने डीएलएफ क्षेत्र स्थित गलेरिया मार्किट क्षेत्र में प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पशु प्रेमियों ने भाग लिया। इन प्रदर्शनों में शामिल लोगों की मांग है कि कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों से हटाकर शेल्टर होम न भेजा जाए। कोई मानवीय समाधान निकाला जाए। शिक्षाविद् प्रो. सुभाष सपरा का कहना है कि इन बेजुबानों को विभिन्न क्षेत्रों से हटाना गलत है। इनसे उपजी ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान न किया जा सके। उनके कथन का समर्थन करते हुए अन्य लोगों ने भी कहा कि इनकी नसबंदी, टीकाकरण आदि भी कराया जा सकता है। आवारा कुत्तों को कुछ ही हफ्तों में आश्रय $गृहों में ले जाना उनके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार होगा। उन्होंने अन्य पशु कल्याण में जुटी संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि इस संबंध में वे भी अपने स्तर पर कार्यवाही करें।
प्रदर्शन कर की मांग, आवारा कुत्तों के विषय में निकाला जाए मानवीय समाधान : प्रो. सपरा

