NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

पौधारोपण कर डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनाई जयंती

गुरूग्राम, डा. श्यामप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले के कादीपुर राजकीय स्कूल में डा. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, मुकेश जैलदार, मुख्याध्यापक सुदेश राघव, नीरज यादव आदि शामिल हुए। वीरेंद्र यादव ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने स्नातक की पढाई करने के बाद लंदन से बेरिस्टर की डिग्री हासिल की थी। आजादी के बाद
प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के मंत्रीमंडल में उद्योग मंत्री भी बने। कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने के बाद उन्होंने नेहरु मंत्रीमंडल से त्यागपत्र दे दिया था। कश्मीर में प्रवेश करने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था और वहीं पर उनकी शहादत भी हुई थी। डा. मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। समय सिंह भाटी ने कहा कि डा. मुखर्जी के जन्मदिवस को पूरे देश में एकता एवं अखंडता के रुप में मनाया जाता रहा है। मुकेश जैलदार का कहना है कि पौधारोपण अभियान तेजी से चलाया जाएगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के सतपाल राघव, नीरज यादव, स्नेहलता, नवीन यादव, श्रवण आहूजा, ओपी यादव, गजराज नंबरदार आदि भी मौजूद रहे।

Comments (1)

  1. Second, we analyzed the VGs of reporter mice venous EC YFP n 15 transplanted into the carotid arteries of WT mice priligy and viagra This emphasizes the importance of conducting medication reconciliations, especially in patients that are receiving medications from multiple settings, such as hospitals, specialized oncology pharmacies and community pharmacies, to provide accurate medication management Fig

Comment here