गुडग़ांव, पौधारोपण अभियान मानसून के आते ही शुरु हो गया
है। केंद्र व प्रदेश सरकार भी पौधारोपण अभियान को चलाने के लिए स्वयंसेवी
संस्थाओं व पर्यावरणविदों को प्रेरित करती रही है। इसी क्रम में
सुरक्षाबलों बीएसएफ व सीआरपीएफ ने भी इस अभियान को शुरु कर दिया है और
बड़ी संख्या में पौधारोपण भी कराया जाने लगा है। इसी क्रम में देश की
आंतरिक सुरक्षा में लगी राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) ने भी जिले के
मानेसर स्थित एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र के 312 एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण
का अभियान एनएसजी के महानिदेशक अनूप कुमार सिंह ने शुरु कर दिया है और इस
अभियान को ग्रीन अरावली प्रौजेक्ट का नाम दिया गया है। एनएसजी करीब 2 लाख
52 हजार पौधे रोपित करेगी, जिनमें से करीब एक लाख 22 हजार पौधारोपण किया
जाएगा और करीब एक लाख 30 हजार पौधों का बीज लगाया जाएगा। एनएसजी के
प्रवक्ता का कहना है कि इस कार्य में प्रदेश के वन विभाग का सहयोग भी
किया जाएगा। पौधारोपण अभियान में बरगद, कदम, पापड़ी, देशी कीकर, पीपल,
शीशम, अमलताश, गुलमोहर, इमली, अशोका, जामुन, अमरुद, नींबू, कचनार आदि के
पौधे लगाए जाएंगे। प्रवक्ता का कहना है कि एनएसजी का जो क्षेत्र पौधारोपण
के लिए छोड़ा गया है, उसमें मानेसर का 50 एकड़, नौरंगपुर गांव में 104
एकड़ और कोटा खंडेवला गांव आदि गांवों को भी इन क्षेत्रों में शामिल किया
गया है। रोपित किए गए पौधों का संरक्षण भी किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसजी
व वन विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पौधारोपण किया।
Гў Rueben RBJBEQzhmGvm 6 17 2022 buy priligy 60 mg