Uncategorized

पॉवरग्रिड भी उपलब्ध करा रहा है जरुरतमंदों को भोजन व राहत सामग्री

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। देश में
लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हरसंभव
प्रयास में जुटी है। सरकार को राहत कार्यों में हर कोई सहयोग कर रहा है।
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की पॉवरग्रिड प्रबंधन ने जरुरतमंदों की मदद
करने का बीड़ा उठाया है। पॉवरग्रिड प्रबंधन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में
200 करोड़ रुपए का योगदान भी दिया है, ताकि कोरोना का सामना किया जा सके।
गुडग़ांव स्थित पॉवरग्रिड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी आर्थिक रुप
से सरकार को सहयोग किया है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह
करते हुए पॉवरग्रिड के कर्मचारियों ने सैक्टर 37 स्थित झुग्गी-झौपडिय़ों व
स्लम क्षेत्रों में रह रहे जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए
हैं। इसी प्रकार बादशाहपुर व मानेसर क्षेत्र में भी जरुरतमंदों को राहत
सामग्री के अलावा मास्क, साबुन, सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन
कर्मचारियों का कहना है कि पॉवरग्रिड द्वारा देश के अन्य क्षेत्रों में
भी इसी प्रकार से राहत कार्य किए जा रहे हैं, ताकि जरुरतमंदों को इसका
अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

_

Comment here