गुरुग्राम पेट्रोल-डीजल के दामों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि
होती जा रही है। देश के कुछ प्रदेशों में तो पेट्रोल 100 रुपए के पार
पहुंच चुका है। पेट्रोल व डीजल के दामों में ज्यादा अंतर नहीं रहा है।
इनके दाम बढऩे से फल-सब्जियां भी महंगी होती जा रही हैं। ट्रांसपोर्ट का
खर्च बढ़ जाने से फल-सब्जियां भी प्रभावित हुई हैं। गुडग़ांव की सब्जी
मंडियों में मटर, बीन्स व प्याज की कीमत में काफी उछाल देखने को मिल रहा
है। गृहणियों की रसोई लगातार महंगाई की भेंट चढ़ती जा रही है। 25 रुपए
प्रतिकिलो तक बिकने वाला प्याज अब 40 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। इसी
प्रकार 60-70 रुपए तक बिकने वाला मटर भी अब 80 से 100 रुपए किलो तक मिल
पा रहा है। अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है।
टमाटर भी 20-25 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इसी प्रकार खीरा, भिण्डी,
तोरई, करेला, लौकी, बैंगन के दामों में भी वृद्धि हो रही है। ये 40 रुपए
प्रतिकिलो तक बिक रही हैं। अरबी 50 रुपए व शिमला मिर्च 60 रुपए तक पहुंच
चुकी है। एक पखवाड़ा पूर्व ये सब्जियां वर्तमान से आधे दाम पर मिल रही
थी। कारोबारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट का भाड़ा बढ़ जाने व कई
प्रदेशों में तेज बारिश होने के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। चे माल की
बढ़ती कीमतों को नियंत्रित किया जाए, ताकि ये उद्योग बंद होने से बच
सकें। इन उद्योगों के बंद होने से बड़ी संख्या में क्षेत्र में बेरोजगारी
की समस्या भी पैदा हो जाएगी।
Comment here