गुरुग्राम। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर की अगुवाई में गुरुग्राम-फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों, गणमान्य लोगों ने तिरंगे को सलामी देते हुए नमन किया ओर तिरंगे के महत्व, इतिहास एवं उसमें शामिल देशभक्ति के एवं देश निर्माण के संदेशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि वर्ष 2021 से 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाने की परंपरा एवं जन जागरूकता लाने की मुहिम की शुरुआत उन्होंने की है। 22 जुलाई 1947 को तिरंगा अपने आज के मौजूदा स्वरूप में अस्तित्व में आया, जिसे संविधान सभा ने 22 जुलाई को तिरंगे को स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकृत किया था, उन्होंने बताया कि 2021 से उन्होंने देश के प्रत्येक घर में तिरंगा और उसका संदेश, अपने नारे हर-हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के साथ प्रारंभ किया तथा साथ ही साथ केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से भी लगातार मांग कर रहे हैं, कि 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जन जागरूकता और पब्लिक सपोर्ट के लिए लगातार तिरंगा यात्राएं एवं विभिन्न समारोह का आयोजन कर रहे हैं जो तब तक अनवरत जारी रहेगा जब तक सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा नहीं हो जाती है। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों से आग्रह किया कि अगले वर्ष आने वाले 22 जुलाई के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाने का निश्चय करें, इस अवसर पर जीवा स्कूल फरीदाबाद में उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष रिशीपाल चौहान, प्रो. आरएन सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, मुक्ता सचदेव, रितु तंवर, लिपिका कौशिक तथा छात्रों में अपूर्व उत्साह देखा गया। रिशीपाल चौहान ने बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाने का संकल्प लिया। आयोजन में रिशी नारायण आचार्या, अंशुल जैन, एएस मिश्रा, महावीर सिंह, जगवीर, संजीव, महेंद्र सिंह, हिमांशु आदि मौजूद रहे।