NCRNewsUncategorizedदेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

पूर्वांचलवासियों ने बिहार के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

गुरुग्राम।पूर्वांचल मूल के लोग साईबर सिटी में पिछले कई दशकों से स्थायी व अस्थायी रुप से निवास करते आ रहे हैं। गुरुग्राम के विकास में इन प्रवासियों का बड़ा सहयोग रहा है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। इन भारतीय प्रवासियों ने अपने कई संगठनों का गठन भी किया हुआ है, जिनके माध्यम से वे अपने लोगों की समस्याएं भी उठाते रहे हैं। पूर्वांचल मूल की संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि बिहार की कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे से गुरुग्राम आगमन पर पूर्वांचल मूल के लोगों ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया। पटेल का कहना है कि गुरुग्राम स्थित मेदांता में उनके भतीजे पूर्व चेयरमैन मुकेश पांडेय का उपचार चल रहा है, उन्हीं को देखने के लिए वह यहां आए थे। विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे ने संकल्प लिया हुआ है कि जब उनका भतीजा पूर्ण रुप से स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक वह शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। जनता की सेवा, आस्था, विश्वास और ईश्वर की कृपा से उनकी यह प्रतिज्ञा शीघ्र ही पूर्ण हुई। उन्होंने इस अवसर पर मां थावे वाली, गुरु द्रोण की नगरी एवं माता शीतला के आशीर्वाद को भतीजे के स्वस्थ होने का प्रमुख कारण बताते हुए समस्त देवी-देवताओं एवं जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। उनसे भेंट करने वालों में बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य, पूर्वांचल मूल के लोग शामिल रहे।