गुडग़ांव, अनलॉक वन शुरु होने के बाद पिछले करीब सवा 2 माह
से बंद पड़े
पार्कों को जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों की सेहत के लिए
खोलने के आदेश
दिए थे। जिला प्रशासन ने आदेश दिए थे कि कोरोना वायरस के
प्रकोप से
बचाव के लिए पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों को जहां फेस
मास्क लगाना
अनिवार्य कर दिया था, वहीं सामाजिक दूरी का पालन करने के
दिशा-निर्देश
भी जारी किए गए थे। शहर के विभिन्न सैक्टरों व कालोनियों
स्थित पार्कों
को नगर निगम द्वारा खोल तो दिया गया है, लेकिन सैर करने
वालों की संख्या
बहुत ही कम दिखाई देती है। इससे प्रतीत होता है कि
कोरोना के
बढ़ते मामलों से शहरवासी चिंतित हैं। इसलिए वे पार्कों से दूरी
बनाए हुए हैं,
ताकि कोरोना की चपेट में न आ जाएं। पार्कों में अधिकांश
युवा बिना
फेस मास्क लगाए घूमते दिखाई दे रहे हैं, वहीं वे सामाजिक दूरी
को भी धता
बताते दिखाई दे रहे हैं। पार्क में सैर करने के लिए आने वाले
लोगों का कहना
है कि कोरोना से बचने के लिए सभी को सरकार द्वारा जारी
दिशा-निर्देशों
का पालन करना चाहिए। उनका कहना है कि वे सैर करने आने
वाले लोगों
को फेस मास्क आदि लगाने के लिए बोलते हैं तो वे उल्टे ही उनको
बुरा-भला कहने
लगते हैं। नगर निगम प्रशासन को समय-समय पर पार्कों में
जाकर सरकारी
आदेशों का उल्लंघन करने वालों की जांच भी करनी चाहिए।
Comment here