NCRNewsUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

पार्कों में लाईटें तो लगी हैं, लेकिन जलती नहीं

गुरुग्राम। नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन ने आवासीय क्षेत्रों में पार्कों की व्यवस्था की हुई है और पार्कों में व्यायामशाला भी स्थापित की गई हैं, ताकि क्षेत्रवासी व्यायामशाला का लाभ उठा सकें और पार्कों में प्रात: व सायं टहलकर स्वस्थ रह सकें। नगर निगम ने इन पार्कों में लाईट की व्यवस्था भी की हुई है, लेकिन अधिकांश पार्कों में रात्रि के समय लगी लाईटें बंद ही रहती हैं, जिससे देर सायं क्षेत्रवासी इन पार्कों में जाने से भी कतराते हैं। क्योंकि देर सायं पार्कों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरु हो जाता है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसी प्रकार सैक्टर 9ए क्षेत्र स्थित पार्क में लाईटें तो लगी हैं, लेकिन पिछले कई माह से ये लाईटें खराब पड़ी हैं। इनको ठीक करने के लिए क्षेत्रवासी व आस-पास क्षेत्र के लोग भी नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्र के निवर्तमान निगम पार्षद संजय प्रधान का भी कहना है कि इस बारे में निगम के कर्मचारियों से आग्रह भी किया जा चुका है कि वे पार्क में लगी लाईटों की जांच कर उन्हें चुस्त-दुरुस्त बनाएं ताकि वे रात्रि में प्रकाश फैला सकें और संभावित अप्रिय घटनाओं को टाला जा सके। क्षेत्रवासियों का कहना है कि महिलाएं व बच्चे  भी बड़ी संख्या में इस पार्क में प्रात: व सायं टहलने के लिए आते रहे हैं, लेकिन लाईटें खराब होने के कारण अब उन्होंने भी आना बंद कर दिया है। निगम प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर पार्क में लगी लाईटों को ठीक कराना चाहिए, ताकि क्षेत्रवासी पार्क का पूरा लाभ उठा सकें।