गुरुग्राम। पर्यावरण को संतुलित रखने व बढ़ते प्रदूषण से आमजन को मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें ही नहीं, अपितु सामाजिक संस्थाएं भी इस कार्य में जुटी हैं। सामाजिक संस्था ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी शर्मा का कहना है कि गुरुग्राम ही नहीं, अपितु आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी संस्था पर्यावरण संरक्षण में जुटी है। इसी क्रम में रेवाड़ी खंड जिले के ग्राम टिंट, हरजीपुर और बवाना गुर्जर गांव में ग्रामीणों व संस्था के सदस्यों तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरुक भी किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी करें। समाजसेवी परमवीर सिंह यादव ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीण महिलाओं व बच्चों से आग्रह किया कि इस कार्य में जहां वे अपना पूरा योगदान दे सकते हैं, वहीं ग्रामीणों को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। बाबा गोपालदास की टीम ने रोपित किए गए पौधों की देखभाल व सिचाई की जिम्मेदारी ली। एक पेड मां के नाम व हरी-भरी धरती की ओर एक कदम अभियान के तहत यह पौधारोपण किया गया। पौधे रोपित करने वालों मे सत्यवीर यादव, प्रकाश यादव, हनुमान यादव, रूपचंद यादव, भरत सिंह, दिनेश पंच, रामशरण गुज्जर, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, हंसराज, धोनी, लवली यादव आदि का सहयोग रहा।