गुडग़ांवप्रदेश में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या
बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार ऐसे वातावरण में कॉलेज की परीक्षाएं कराने
का मन बना रही है। सरकार के इस कदम का छात्रों द्वारा विरोध भी शुरु हो
चुका है। बड़ी संख्या में छात्र प्रदेश सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम
से मांग कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए सरकार कॉलेज में
परीक्षा कराने पर पुन: विचार करे। छात्र नेता आशीष राजपूत का कहना है कि
छात्र परीक्षाओं से नहीं भाग रहे हैं लेकिन उनकी चिंता अपनी जिंदगी की
सुरक्षा को लेकर है। संक्रमण के खतरे में परीक्षा कराना ठीक नहीं है।
उनका कहना है कि परंपरागत ऑफलाइन एग्जाम के स्थान पर ऑनलाइन एग्जाम और
दिल्ली विश्वविद्यालय की तरह ओपन बुक एग्जाम पर प्रदेश सरकार को विचार
करना चाहिए। छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए सरकार को
शीघ्र ही कोई निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा छात्र अपना विरोध जारी रखेंगे।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3472
https://t.me/s/dragon_money_mani
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/581
888slot có chính sách hoàn tiền theo sản phẩm: casino 0.8%, thể thao 0.5%, slot 0.3% – tích lũy hàng tuần và tự động cộng vào tài khoản mỗi thứ Hai. TONY01-08