गुरुग्राम।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक बुलेट पटाखे बजाने की आवाज से परेशान हो रहे हैं। शहर के बाबा प्रकाशपुरी चौक सहित बाजारों व भीड़भाड़ वाली सडकों पर बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखें बजाते देखे जा सकते हैं। कुछ माह पहले यातायात पुलिस ने बुलेट पटाखा बाइकों को लेकर विशेष अभियान चलाया था और चालान भी किए गए थे। लेकिन अब फिर से शहर में बुलेट पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी हैं। समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि बाईक से निकलने वाली पटाखों की जबरदस्त आवाज से वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं व बच्चे कांप जाते हैं पर ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। उनका कहना है कि पटाखे बजाने वालों के चालान तो किए ही जाने चाहिए, साथ में जो ऐसे बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर भी निकाले जाने चाहिए। हालांकि इस प्रकार की कार्यवाही पुलिस समय समय पर करती रही है, लेकिन ये लापरवाह लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट से लोग हैं परेशान

