NCRदेशराज्य

पंडित जवाहरलाल नेहरु को 56वीं पुण्यतिथि पर किया याद

गुडग़ांव, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु
को भारत का निर्माता कहा जाता है। उन्होंने कभी भी जाति-पाति में विश्वास
नहीं किया और वे सभी धर्मों का सम्मान करते थे। भारत के निर्माण में उनके
योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यह कहना है सामाजिक संस्था भगवान श्री
परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट का। जो उन्होंने
जवाहरलाल नेहरु की 56वीं पुण्यतिथि पर कही। उनका कहना है कि जवाहरलाल
नेहरु सच्चे देशभक्त थे। देश को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही थी।
वह कुशल प्रशासक व अधिवक्ता भी थे। संपूर्ण भारत के लोगों को वह अपने
परिवार के रुप में देखते थे। उनका कहना है कि पंडित नेहरु के विचार आज भी
देशवासियों के लिए संस्मरणीय है। उनके विचारों का अनुसरण करते हुए देश को
मजबूत बनाने में सभी को प्रयास करने होंगे। यही उनके लिए सच्ची
श्रद्धांजलि होगी। पंडित नेहरु को युगपुरुष के रुप में याद किया जाएगा।

Comments (2)

  1. may increase the amount of some statins present in the blood priligy generic Here s our guide to greet us

  2. While this is a lower dose of Clomid than most bodybuilders will use, it does indicate the safety and mild nature of this drug at lower doses and suggests that when using Clomid at dosages for bodybuilding, if side effects do occur, these may be reduced or eliminated by lowering the dose pastillas cytotec donde las venden

Comment here