गुडग़ांव, सामाजिक संस्था पंजाब बिरादरी महासभा की बैठक का
आयोजन रविवार को संस्था के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व नगर पार्षद कंवरभान वधवा
की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के पूर्व
मंत्री धर्मवीर गाबा, सेवानिवृत आईएएस एनसी वधवा, पूर्व आईआरएस अनुराग
बख्शी सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य शामिल हुए। संस्था के पूर्व
अध्यक्ष डा. सुभाष खन्ना ने बताया कि बैठक में संस्था को सशक्त बनाने पर
चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि संस्था का 2 वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो
चुका है और संस्था में करीब 1600 सदस्य हैं। हरियाणा सोसायटीज एक्ट 2012
के अनुसार प्रावधान है कि जिस संस्था में एक हजार से अधिक सदस्य हैं,
उनमें डेलिगेट बनाए जाएं। एक डेलिगेट के अधीन 18 से 22 सदस्य होते हैं।
इस डेलिगेट को अधिकार दिया गया है कि वह अपने सदस्य बनाकर चुनाव
प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। संस्था के बीडी पाहूजा ने बताया कि
डेलिगेट के अनुसार कॉलेजियम बनाकर चुनाव कराए जाने हैं। जिला फर्म एंड
सोसासटीज रजिस्टार आईएस यादव ने संस्था के चुनाव कराने के लिए 5 सदस्यों
की एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया है, जिसमें संस्था के कंवरभान वधवा, बीडी
पाहूजा, सुरेंद्र खुल्लर, डा. अजय अरोड़ा, डा. कपिल मिढ्ढा व रामलाल
ग्रोवर को शामिल किया गया है। बैठक में 3 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पािरत
किए गए, जिनमें कॉलेजियम बनाना, चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी की
ड्यूटी लगाना व चुनाव प्रक्रिया शुरु करने के लिए कार्यालय का होना शामिल
हैं। संस्था के सुभाष ग्रोवर अधिवक्ता ने चुनाव से संबंधित विस्तृत
जानकारी दी। तिलकराज मल्होत्रा ने बताया कि भीम नगर क्षेत्र स्थित
कम्युनिटी सेंटर परिसर में संस्था का कार्यालय इसी सप्ताह से शुरु हो
जाएगा। बैठक में संस्था के वरिष्ठ सदस्य डा. अशोक तनेजा, सीएल शर्मा,
बीआर सीकरी, सीवी मनचंदा, सुरेंद्र खुल्लर, हरविंद्र कोहली, प्रमोद
सलूजा, सुभाष अदलखा, सुभाष गांधी, ओपी गाबा, लेखराज चावला, वाईके चुघ,
डीएन कवातरा आदि शामिल हुए।
Comment here