गुडग़ांव, गुडग़ांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना पीडि़तों की मृत्यु ने भी
शहरवासियों को हिला कर रख दिया है। हालांकि जिला प्रशासन इस महामारी पर
नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। कोरोना का शिकार हुए
लोगों के घरों में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं उनके परिजनों को सांत्वना
के 2 शब्द बोलने के लिए भी नहीं जा सकते। यह कहना है कि जिला बार
एसोसिएशन के पूर्व महासचिव पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट का। जो उन्होंने
जिला अदालत में कार्यरत अधिवक्ता एहसान अली असगर की मृत्यु पर दुख व्यक्त
करते हुए कही। उनका कहना है कि जिलेवासी सरकार व जिला प्रशासन के
दिशा-निर्देशों का पालन करने में लगे हैं, लेकिन कोरोना पीछा छोड़ता
दिखाई नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि आवश्यक कार्यों से जिला अदालत में
अधिवक्ता लॉकडाउन के दौरान भी आते रहे हैं। गत दिवस अधिवक्ता एहसान अली व
इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता देवराज पुरी का भी निधन हो गया था, लेकिन
कोरोना के चलते उनकी अंतिम यात्रा में अधिवक्ता शामिल भी नहीं हो पाए। घर
से ही पीडि़तों के परिवारों को संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इसका सभी को
पछतावा रहेगा कि वे अपने अधिवक्ता साथियों की अंतिम यात्रा में भी शामिल
नहीं हो सके हैं। उनका कहना है कि न जाने यह कैसी महामारी आई है कि अपनों
से ही दूरियां बनानी पड़ रही हैं।
Comment here